देश में फिर बढ़ रहा कोरोना का कहर: 9 दिन में 14 गुना बढ़े एक्टिव केस, महाराष्ट्र-केरल में सबसे ज्यादा मौतें

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, रविवार तक देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,783 हो गई है। हैरान करने वाली बात यह है कि 22 मई को यह संख्या मात्र 257 थी। यानी सिर्फ 9 दिनों में एक्टिव केस 14 गुना तक बढ़ गए हैं।

मौतों की संख्या में भी इजाफा

कोरोना से मौतों का आंकड़ा भी चिंताजनक है। जनवरी 2025 से अब तक कुल 28 मौतें दर्ज की जा चुकी हैं। जबकि 30 मई की सुबह तक यह आंकड़ा सिर्फ 7 था। यानी बीते दो दिनों में 21 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र और केरल में सबसे ज्यादा 7-7 मौतें दर्ज की गई हैं।

बेंगलुरु से एक चिंताजनक खबर सामने आई है, जहां 63 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक को दोनों वैक्सीन डोज के साथ बूस्टर डोज भी लगी थी। वहीं दिल्ली में 60 साल के बुजुर्ग की भी मौत हुई है।

कर्नाटक सरकार ने जारी की पब्लिक एडवाइजरी

बढ़ते मामलों को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने शनिवार को सार्वजनिक एडवाइजरी जारी की है। इसमें नागरिकों से अपील की गई है कि वे:

भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनें

शारीरिक दूरी बनाए रखें

स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *