शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई, कारोबारी विजय भाटिया दिल्ली से गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए ACB-EOW की टीम ने शराब कारोबारी विजय भाटिया को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें रायपुर लाया गया, जहां रविवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। चूंकि रविवार को अवकाश रहता है, इसलिए कोर्ट ने एक दिन की रिमांड मंजूर की है।

EOW की टीम विजय भाटिया से पूछताछ के लिए सोमवार को 14 दिन की रिमांड की मांग करेगी। इस दौरान घोटाले से जुड़े कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है। जानकारी के अनुसार, विजय भाटिया लंबे समय से इस मामले में फरार चल रहे थे और दिल्ली में रहकर अपनी गतिविधियों को संचालित कर रहे थे।

EOW की टीम ने रविवार सुबह भिलाई के नेहरू नगर स्थित विजय भाटिया के निवास पर भी छानबीन की। सूत्रों के मुताबिक, टीम को कुछ जरूरी दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य हाथ लगे हैं, जो घोटाले से सीधा संबंध रखते हैं।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में हुए बहुचर्चित शराब घोटाले में करोड़ों रुपये की हेराफेरी और भ्रष्टाचार के आरोप हैं। इस मामले में कई अफसरों, कारोबारियों और बिचौलियों की भूमिका सामने आ चुकी है। EOW लगातार इस केस में जांच को आगे बढ़ा रही है।

इस गिरफ्तारी को मामले में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिससे जांच की दिशा में तेजी आने की संभावना है। अब सभी की नजरें सोमवार को कोर्ट में होने वाली पेशी और आगे की रिमांड पर टिकी हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *