पूज्य सिंधी पंचायत टिकरापारा रायपुर व महिला विंग द्वारा समर कैंप एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समाज के सक्रिय सेवादार प्रेम प्रकाश मघ्यानी एवं संरक्षक झामन दास बजाज ने जानकारी दी कि यह समर कैंप 4 जून से 7 जून तक श्री वरुण भवन, टिकरापारा रायपुर में आयोजित होगा। प्रशिक्षण प्रतिदिन संध्या 5:00 बजे से 7:00 बजे तक चलेगा।
समर कैंप में बच्चों को सेल्फ मेकअप, मेहंदी आर्ट, कैलीग्राफी, बैंबू आर्ट, ज्वेलरी मेकिंग एवं कत्थक नृत्य जैसी कलात्मक गतिविधियों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिससे बच्चों की रचनात्मकता को नया आयाम मिलेगा।
महिला विंग की अध्यक्षा काम्या बदलानी, नेहा कृष्णानी एवं अलका राजपाल ने बताया कि इसी कड़ी में 8 जून, रविवार को संध्या 5:00 बजे समाज के मेधावी बच्चों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा। यह सम्मान उन विद्यार्थियों को दिया जाएगा जिन्होंने कक्षा 5वीं से 12वीं तक की परीक्षा में 80% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
यह आयोजन न केवल बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहन देगा, बल्कि समाज में रचनात्मकता और शिक्षा के प्रति जागरूकता को भी बढ़ावा देगा।