सुरक्षा चिंताओं के चलते PSL 2025 के बचे मैच UAE शिफ्ट, भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ा तनाव

 

नई दिल्ली/लाहौर। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 के शेष आठ मुकाबले अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जाएंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने यह बड़ा फैसला देश में बढ़ती सुरक्षा चिंताओं और भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात के मद्देनज़र लिया है।

दरअसल, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम के पास हाल ही में ड्रोन हमला हुआ था, जिसके बाद 8 मई को प्रस्तावित मैच का स्थान भी बदला गया है। PCB ने कहा है कि बचे हुए मुकाबलों की नई तारीख और स्थान जल्द घोषित किए जाएंगे।


भारत का ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान की प्रतिक्रिया

यह फैसला ऐसे समय में आया है जब 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और POK में “ऑपरेशन सिंदूर” चलाकर आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला किया। इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कई अड्डे नष्ट किए गए।

जवाब में पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में ड्रोन हमले और गोलीबारी की। भारत ने स्पष्ट किया कि उसका हमला केवल आतंकी शिविरों को निशाना बनाकर किया गया था, आम नागरिक या सैन्य ठिकानों को नहीं।
भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कई फाइटर जेट्स और ड्रोन गिरा दिए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जम्मू सिविल एयरपोर्ट पर एक ड्रोन गिरा जबकि राजौरी में धमाके की सूचना मिली है। इसके अलावा, भारतीय सेना ने लाहौर में चीन निर्मित हवाई रक्षा प्रणाली को भी नष्ट कर दिया।


PSL का यूएई में इतिहास और वर्तमान स्थिति

यूएई पाकिस्तान सुपर लीग के लिए पहले भी भरोसेमंद आयोजन स्थल रहा है। PSL 2016, 2017 और कोविड काल में भी यहीं कराया गया था। इस बार भी PCB ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए UAE का रुख किया है।

हालांकि, PSL के शेष मुकाबलों का पाकिस्तान से बाहर होना एक बार फिर देश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। इससे आगामी बांग्लादेश-पाकिस्तान T20 सीरीज पर भी असर पड़ सकता है। सूत्रों की मानें तो या तो इस सीरीज का स्थान बदला जा सकता है या इसे रद्द भी किया जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *