‘नगर सुराज संगम’ में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने दिखाई स्मार्ट शहरों की झलक

‘नगर सुराज संगम’ कार्यशाला में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने खुद मोर्चा संभालते हुए एक प्रभावशाली प्रजेंटेशन के ज़रिए नगर विकास का रोडमैप साझा किया। रायपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने राज्य के 14 नगर निगमों के महापौर, सभापति, एमआईसी सदस्य, आयुक्त और वरिष्ठ अभियंताओं को 50 स्लाइड्स की पीपीटी के माध्यम से नगरीय विकास की रणनीति समझाई।

नगर सुराज संगम में अपने एक घंटे से अधिक के संबोधन में श्री साव ने अटल विश्वास पत्र के प्रमुख वादों, नगरीय निकायों की वर्तमान चुनौतियों, नागरिकों की अपेक्षाओं और निर्वाचित प्रतिनिधियों की जिम्मेदारियों को स्पष्ट किया। उन्होंने स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, शहरी वानिकी, परिवहन, स्ट्रीट लाइटिंग और टैक्स कलेक्शन जैसे मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की।

कार्यशाला की खास बात रही कि उन्होंने सिर्फ योजनाओं की बात नहीं की, बल्कि कोयंबटूर, चेन्नई, इंदौर, अहमदाबाद जैसे शहरों के बेहतरीन प्रयासों की मिसालें भी दीं। साथ ही, डेनमार्क, सिंगापुर, जर्मनी और जापान जैसे देशों में रिसाइक्लिंग और संसाधन प्रबंधन में किए जा रहे नवाचारों की भी झलक दिखाई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *