रायपुर। छत्तीसगढ़ के तकनीकी भविष्य को नई दिशा देते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर-22 में एआई डाटा सेंटर पार्क का शिलान्यास किया। मेसर्स रैक बैंक द्वारा स्थापित किया जा रहा यह अत्याधुनिक एआई डाटा सेंटर 5 मेगावाट क्षमता का होगा, जिसमें लगभग 1000 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी कोशिश है कि राज्य के रजत जयंती वर्ष पर ही इस डाटा सेंटर का लोकार्पण भी हो।
मुख्यमंत्री साय ने इसे छत्तीसगढ़ में सूचना प्रौद्योगिकी की क्रांति बताते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंडिया एआई मिशन को धरातल पर उतारने की दिशा में अहम कदम है। इससे न केवल राज्य को वैश्विक पहचान मिलेगी बल्कि युवाओं को भी रोजगार और नवाचार के लिए बड़ा मंच मिलेगा।
इस परियोजना से 500 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा और ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट के माध्यम से एआई, सेमीकंडक्टर और सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अब सिर्फ कोयला और इस्पात नहीं, बल्कि एआई और डिजिटल इंडिया के नए केंद्र के रूप में उभर रहा है।
सरकार ने हाल ही में डिजिटल स्किल डेवेलपमेंट के लिए नवा रायपुर में नाइलिट संस्थान की स्थापना के लिए 10 एकड़ जमीन निःशुल्क आबंटित की है। इससे स्पष्ट है कि राज्य अब ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ से ‘स्पीड ऑफ बिजनेस’ की ओर तेजी से बढ़ रहा है।
यह एआई डाटा सेंटर पार्क छत्तीसगढ़ को न केवल तकनीकी दृष्टि से सशक्त बनाएगा, बल्कि युवाओं को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने वाला परिवर्तनकारी कदम साबित होगा।