अक्षय तृतीया पर शुरू हुई चारधाम यात्रा 2025: यमुनोत्री-गंगोत्री के कपाट खुले, दो मई को केदारनाथ और चार को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे

देहरादून। उत्तराखंड हिमालय की पवित्र चारधाम यात्रा 2025 की भव्य शुरुआत आज अक्षय तृतीया पर्व पर हो गई है। इस शुभ अवसर पर उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट विधिवत पूजन-अर्चन के साथ श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोल दिए गए।

चारधाम यात्रा के तहत आने वाले शेष दो धामों में

  • 2 मई को केदारनाथ धाम (रुद्रप्रयाग जिला)
  • और 4 मई को बदरीनाथ धाम (चमोली जिला) के कपाट खोले जाएंगे।

यमुनोत्री धाम: 10,804 फीट की ऊंचाई पर देवी यमुना के दर्शन

  • कपाट खुलने का शुभ मुहूर्त: दोपहर 11:55 बजे
  • डोली यात्रा: सुबह 8:00 बजे देवी यमुना की चल विग्रह डोली शीतकालीन गद्दीस्थल खरसाली से रवाना हुई।
  • अगुवाई: शनिदेव ने की।
  • श्रद्धालु: अनुमानित 7,000 तीर्थयात्री की उपस्थिति।

गंगोत्री धाम: गंगा मैया की डोली ने भैरव मंदिर में विश्राम के बाद पहुंचाया धाम

  • कपाट खुलने का समय: सुबह 10:30 बजे
  • डोली यात्रा: मंगलवार को मुखवा से ढोल-दमाऊ और सेना के पाइप बैंड संग रवाना हुई।
  • पहुँच: आज सुबह 10,300 फीट की ऊंचाई पर स्थित गंगोत्री धाम में प्रवेश।
  • श्रद्धालु: करीब 5,000 श्रद्धालुओं की उम्मीद।

केदारनाथ धाम: 2 मई को सुबह 7 बजे खुलेंगे कपाट

  • डोली यात्रा की प्रगति:
    • मंगलवार को विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से फाटा पहुंची।
    • आज गौरीकुंड, फिर 1 मई की शाम तक 11,657 फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ धाम पहुंचेगी।
  • कपाट खुलने का मुहूर्त: 2 मई, सुबह 7:00 बजे

बदरीनाथ धाम: 4 मई को खुलेगा भगवान विष्णु का द्वार

  • तेल कलश यात्रा आरंभ: 22 अप्रैल को नरेंद्रनगर राजमहल से शुरू
  • वर्तमान पड़ाव: लक्ष्मी-नारायण मंदिर, डिम्मर गांव
  • कलश यात्रा का धाम प्रवेश: 3 मई की शाम
  • कपाट खुलने का समय: 4 मई, सुबह 6:00 बजे
  • धाम की ऊंचाई: 10,277 फीट

तीर्थयात्रियों में उत्साह, अब तक 22 लाख से अधिक पंजीकरण

चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

पूरे मार्ग पर “गंगा मैया की जय” और “यमुना मैया की जय” के जयकारे गूंज रहे हैं।

अब तक 22,11,109 तीर्थयात्रियों ने यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है,

जिससे यात्रा मार्ग के होटल, लॉज, दुकानदारों में भी रौनक लौट आई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *