मदर डेयरी ने दूध के दाम बढ़ाए, जानिए नई कीमतें

30 अप्रैल से मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, जानें कितनी हुई बढ़ोतरी

गर्मी के मौसम में उपभोक्ताओं को महंगाई का एक और झटका लगा है। मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में ₹2 प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी कर दी है। ये नई दरें आज, बुधवार 30 अप्रैल से लागू हो गई हैं। हालांकि, अन्य दूध आधारित उत्पादों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और वे पूर्ववत ही रहेंगे।

नई दरों के मुताबिक, फुल क्रीम दूध (500 मिली) की थैली अब ₹34 की जगह ₹35 में मिलेगी। स्टैंडर्ड (एसटीडी) दूध की कीमत ₹31 से बढ़कर ₹32 हो गई है। वहीं, टोंड दूध अब ₹28 की बजाय ₹29 और डबल टोंड दूध ₹25 की जगह ₹26 में मिलेगा। गाय के दूध की कीमत भी ₹29 से बढ़कर ₹30 हो गई है।

स्किम्ड दूध (500 मिली) की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह पहले की तरह ₹23 पर उपलब्ध रहेगा। इसके साथ ही, 1 लीटर दूध के पैक की कीमत ₹2 बढ़ाई गई है जबकि 1.5 लीटर वाले पाउच की कीमत में ₹3 की बढ़ोतरी की गई है।

मदर डेयरी दूध के दाम में हुई इस बढ़ोतरी का कारण अभी स्पष्ट नहीं किया गया है, लेकिन आमतौर पर कच्चे दूध की लागत, लॉजिस्टिक खर्च और सप्लाई चेन से जुड़ी दिक्कतों को इसकी वजह माना जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *