देहरादून। उत्तराखंड की बहुप्रतीक्षित चारधाम यात्रा 2025 की शुरुआत 30 अप्रैल से होने जा रही है। राज्य सरकार ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। इस बार तीर्थयात्रियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। अब तक 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करवा चुके हैं।
चारधाम यात्रा के शुभारंभ से एक दिन पहले यानी 29 अप्रैल को मां गंगा की डोली मुखबा गांव से गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी। डोली रात को भैरो घाटी में विश्राम करेगी और 30 अप्रैल को सुबह 9 बजे गंगोत्री धाम पहुंचेगी। इसके बाद पूजा-अर्चना के साथ यात्रा का विधिवत आरंभ होगा।
इस बार राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। यात्रा के पहले एक महीने तक VIP दर्शन पर रोक लगाई गई है, ताकि सभी श्रद्धालुओं को समान अवसर मिल सके और व्यवस्था पर कोई अतिरिक्त दबाव न पड़े।
यात्रा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है। श्रद्धालु registrationandtouristcare.uk.gov.in वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। जो लोग ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं कर सकते, उनके लिए हरिद्वार, देहरादून, ऋषिकेश, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में ऑफलाइन केंद्र बनाए गए हैं।
अब तक रजिस्ट्रेशन के आंकड़ों में केदारनाथ के लिए 7.48 लाख, बद्रीनाथ के लिए 5.74 लाख, यमुनोत्री के लिए 3 लाख और गंगोत्री के लिए 3 लाख पंजीकरण दर्ज हुए हैं।
चारधाम यात्रा 2025 से जुड़े नियमों और जानकारी का पालन करके आप इस पवित्र यात्रा को सुरक्षित और स्मरणीय बना सकते हैं।