छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की द्वितीय कार्यकारिणी बैठक संपन्न, सेवा योजनाओं और भविष्य की कार्ययोजना पर हुई चर्चा

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की नवीन सत्र की द्वितीय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन न्यू खुर्सीपार स्थित श्री अग्रवाल सेवा समिति के आतिथ्य में भव्य रूप से संपन्न हुआ। बैठक की शुरुआत भगवान अग्रसेन की पूजा अर्चना और दीप प्रज्वलन के साथ की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल ने की।

इस बैठक में छत्तीसगढ़ के विभिन्न सुदूर अंचलों से आए लगभग 250 प्रतिनिधियों — पुरुष, महिला और युवा सदस्यों — ने भाग लिया और संगठन की योजनाओं तथा भावी दिशा पर विस्तार से चर्चा की।

मुख्य बिंदु:

  • डॉ. अशोक अग्रवाल ने संगठन की 25 वर्षों की यात्रा और सेवा कार्यों की समीक्षा करते हुए युवाओं से समाज सेवा को परम धर्म मानने का आह्वान किया।
  • प्रांतीय महामंत्री संजय अग्रवाल ने पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि करवाई और नया प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
  • महिला संगठन की प्रांतीय अध्यक्ष गंगा अग्रवाल ने श्वेता अग्रवाल को महासमुंद जिला महिला मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया।
  • सदस्यता अभियान आयोग के संयोजकों सुरेश मंगल और विनोद अग्रवाल ने सदस्यता विस्तार की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
  • कन्या विवाह योजना पर संयोजक दीनदयाल अग्रवाल और शोभा केडिया ने जानकारी दी कि फुलेरा दूज के अवसर पर रायपुर में 51 जोड़ों का नि:शुल्क सामूहिक विवाह संपन्न हुआ, जिसमें प्रत्येक जोड़े को घरेलू सामग्री और नकद सहयोग प्रदान किया गया। इस प्रेरणा से बसना-सरायपाली क्षेत्र में भी 21 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ।

मंचस्थ प्रमुख अतिथि:

  • सियाराम अग्रवाल (राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष)
  • महेंद्र सेक्सरिया, जयदेव सिंघल, नेतराम अग्रवाल (संरक्षक मंडल)
  • डॉ. अशोक अग्रवाल (प्रांतीय अध्यक्ष)
  • अशोक मोदी (चेयरमैन)
  • राजेंद्र अग्रवाल राजू (प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष)
  • गंगा अग्रवाल (महिला संगठन की प्रांतीय अध्यक्ष)
  • हेमलता मित्तल (महिला चेयरमैन)
  • मनोज अग्रवाल (फ्रंटियर उपाध्यक्ष, दुर्ग)
  • पंकज अग्रवाल (प्रांतीय कोषाध्यक्ष, दुर्ग)
  • आशीष सेक्सरिया (युवा संगठन अध्यक्ष)
  • रतनलाल अग्रवाल (महासचिव, अग्रवाल सेवा समिति न्यू खुर्सीपार)

विशिष्ट उपस्थिति:

बैठक में दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव, भिलाई, बिलासपुर, बसना, सरायपाली, पिथौरा, सारंगढ़ और थान खमरिया क्षेत्र से आए वरिष्ठ एवं युवा प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

बैठक का संचालन प्रांतीय महामंत्री संजय अग्रवाल और प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल राजू ने संयुक्त रूप से किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *