रायगढ़ में बड़ी कार्रवाई: फर्जी दस्तावेज बनवाकर रह रहे दो पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार

रायगढ़।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले के कोडतराई क्षेत्र से दो पाकिस्तानी नागरिकों को फर्जी भारतीय दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में महिला अर्निश शेख और पुरुष ईफ्तिखार शेख शामिल हैं।

फर्जी दस्तावेज बनवाकर कर रहे थे रहवास
जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम जब आज कोडतराई में जांच अभियान पर थी, तभी दोनों के दस्तावेजों की गहन जांच की गई। दस्तावेज फर्जी पाए जाने के बाद अर्निश और ईफ्तिखार शेख को हिरासत में ले लिया गया।

जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों आरोपियों ने बिना भारतीय नागरिकता के कई फर्जी भारतीय दस्तावेज तैयार करवा लिए थे। पुलिस ने इनके पास से पाकिस्तान का पासपोर्ट और वीजा भी जब्त कर लिया है। दस्तावेजों में फर्जी मतदाता परिचय पत्र (Voter ID) भी शामिल है।

कई धाराओं में मामला दर्ज, जेल भेजे गए आरोपी
पुलिस ने दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इन दोनों ने फर्जी दस्तावेज किसकी मदद से और किन उद्देश्यों के लिए बनवाए थे।

जांच जारी, बड़े नेटवर्क के खुलासे की संभावना
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। सुरक्षा एजेंसियां भी इस प्रकरण की बारीकी से जांच कर रही हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *