छत्तीसगढ़ के पूर्व विधायक यूडी मिंज के विवादित बयान से सियासत गरमाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में इन दिनों वाकयुद्ध तेज हो गया है। इसकी वजह बना है पूर्व कांग्रेस विधायक यूडी मिंज का एक विवादित बयान। सोशल मीडिया पर यूडी मिंज ने लिखा कि अगर भारत युद्ध करता है तो उसकी हार सुनिश्चित है। इस टिप्पणी ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है और आम जनता में भी जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है।

जहां पूरा देश जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद एकजुट होकर दोषियों को सबक सिखाने की मांग कर रहा है, वहीं यूडी मिंज का यह बयान लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला माना जा रहा है। उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और कई नेताओं ने भी इस पर पलटवार किया है।

यूडी मिंज का विवादित पोस्ट ऐसे समय सामने आया है जब देश में राष्ट्रीय सुरक्षा और एकजुटता की जरूरत पहले से कहीं ज्यादा है। आम जनता का गुस्सा साफ दिख रहा है, और लोग सवाल उठा रहे हैं कि इस तरह के बयान किसके हित में दिए जा रहे हैं।

यूडी मिंज विवादित बयान ने न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश में एक नई बहस छेड़ दी है। अब देखना होगा कि इस मामले में राजनीतिक दल क्या रुख अपनाते हैं और यूडी मिंज को लेकर आगे क्या कार्रवाई होती है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *