रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने महादेव ऑनलाइन सट्टा रैकेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए देहरादून में छापा मारकर 7 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह देहरादून में बैठकर रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में आईपीएल सट्टे का संचालन कर रहा था।
एसएसपी डॉ. उमेद सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई देहरादून के एक होटल में की गई, जहां आरोपियों के पास से 45 मोबाइल फोन, 6 लैपटॉप, 2 वाई-फाई राउटर, 4 एटीएम कार्ड और ₹25 लाख से अधिक की सामग्री जब्त की गई।
गिरफ्तार आरोपी और उनकी पहचान:
- दिव्य चंद्रवंशी – आमापारा, रायपुर
- नितेश साहू – खुर्सीपार, रायपुर
- समीर सिंह ठाकुर – आमापारा, रायपुर
- तोषण देवांगन – कंकालीपारा, रायपुर
- राहुल साहू – आमापारा, रायपुर
- देवेश कुमार – बरेली, उत्तर प्रदेश
- आनंद कुमार दास – छावनी, भिलाई
सरगना रायपुर से: शोबी उर्फ सैफ अली की तलाश
पुलिस के अनुसार इस नेटवर्क को रायपुर के आजाद चौक से संचालित किया जा रहा था, जहां से शोबी उर्फ सैफ अली, फैज अली और अभिषेक उर्फ बाबू इस पैनल को नियंत्रित कर रहे थे। तीनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
CRICK BUZZ 89 पैनल से होता था सट्टा
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे महादेव एप के ‘CRICK BUZZ 89’ पैनल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे। वे तकनीकी माध्यमों से रायपुर और आसपास के इलाकों में IPL मैचों पर करोड़ों के दांव लगवा रहे थे।
अंतरराज्यीय नेटवर्क का भंडाफोड़
एसएसपी ने बताया कि आईजी अमरेश मिश्रा की सतत निगरानी में यह सफलता मिली है। इससे पहले पुलिस ने कोलकाता और असम में भी ऐसे ही ऑनलाइन सट्टा रैकेट पर कार्रवाई की थी, जहां 14 आरोपी गिरफ्तार किए गए थे। टेक्निकल एनालिसिस के बाद देहरादून में ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।



















