राहुल गांधी 17 जनवरी को आ सकते हैं इंदौर, दूषित पानी से पीड़ित और मृतकों के परिजनों से करेंगे मुलाकात

MP News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 17 जनवरी को इंदौर का दौरा कर सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी भागीरथपुरा में दूषित पानी से पीड़ित और मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे. कांग्रेस लगातार इस मुद्दे पर बीजेपी को घेर पर रही है और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग रही है.

दूषित पानी से अब तक 23 लोगों की मौत
इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से अबतक 23 लोगों की मौत हो चुकी है. मौत का पहला मामला 21 दिसंबर को सामने आया था. महाराजा यशवंत राव होलकर अस्पताल समेत शहर के अलग-अलग अस्पतालों में मरीज भर्ती हैं. सरकार पीड़ितों के इलाज का खर्च उठा रही है. वहीं, मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार ने 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *