जेल में कवासी लखमा से मिले भूपेश बघेल: 1 साल बाद छलका दर्द, पूर्व CM ने बताया क्यों बेगुनाह हैं ‘बस्तर के टाइगर

Raipur News: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 3200 करोड़ रुपए के शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा रायपुर जेल में बंद हैं. आज उनसे मुलाकात करने के लिए पूर्व CM भूपेश बघेल जेल पहुंचे. इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच चर्चा हुई. वहीं, बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पांडे और महेश्वर पैकरा भी साथ मौजूद रहे.

कवासी लखमा से मिलने जेल पहुंचे भूपेश बघेल
पूर्व CM भूपेश बघेल 6 जनवरी को रायपुर सेंट्रल जेल पहुंचे. यहां उन्होंने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात की. उनके साथ बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पांडे और महेश्वर पैकरा भी मौजूद रहे.

कवासी-भूपेश की मुलाकात पर BJP का निशाना
पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुलाकात पर BJP ने निशाना साधा है. प्रदेश के डिप्टी CM अरुण साव ने कहा- ‘कवासी लखमा को भूपेश ने फंसाया है. निर्दोष आदिवासी के साथ अन्याय प्रदेश ने देखा है.’

भूपेश बघेल ने किया पलटवार
डिप्टी CM अरुण साव के बयान पर पूर्व CM भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा- ‘बीजेपी के नेताओं से गलती से सच निकल गया है. बीजेपी के सभी नेता सच बोल रहे हैं. निर्दोष कवासी लखमा 1 साल से जेल में बंद है और अगर यह निर्दोष मान रहे हैं, ये मंत्रिमंडल में हैं तो EOW कार्यवाही क्यों कर रही है? उस पर FIR क्यों करके रखा है? कुछ लोग बोलते हैं अपने बेटे को छुड़ा लिए. कोर्ट से छूटा है. मेरा बस चलता तो जेल ही क्यों जाता. कोर्ट ने यह EOW को फटकार लगाया है. ये घड़ियाली आंसू बहाना बंद करे और ED को रिप्लाई फाइल करने का निर्देश करें.’

15 जनवरी 2025 को गिरफ्तार हुए थे कवासी लखमा
प्रदेश के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा 15 जनवरी 2025 को गिरफ्तार हुए थे. वर्तमान में रायपुर सेंट्रल में जेल में बंद हैं. आरोप हैं कि इस घोटाले में कवासी लखमा को 64 करोड़ रुपए मिले.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *