Amit Shah in Kolkata : के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचे, जहां उन्होंने एक प्रेसवार्ता के दौरान तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों में टीएमसी शासन के दौरान बंगाल में भय, भ्रष्टाचार, कुशासन और घुसपैठ के कारण आम नागरिकों में असुरक्षा का माहौल बना है।
घुसपैठ के मुद्दे पर बोलते हुए अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भारत–बांग्लादेश सीमा पर बाड़ लगाने को लेकर वे अब तक सात पत्र लिख चुके हैं। इसके अलावा पिछले छह वर्षों में गृह सचिव तीन बार पश्चिम बंगाल का दौरा कर राज्य के मुख्य सचिव से मुलाकात भी कर चुके हैं। इसके बावजूद सीमा पर बाड़ लगाने के लिए राज्य सरकार जमीन उपलब्ध नहीं करा रही है। अमित शाह ने सवाल उठाया कि आखिर बंगाल सरकार को जमीन देने में क्या डर है और क्या वह घुसपैठ को जानबूझकर जारी रखना चाहती है।
Amit Shah in Kolkata के दौरान गृह मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि बंगाल सरकार घुसपैठियों के लिए दस्तावेज तैयार कर रही है, जिससे राज्य की जनसंख्या संरचना खतरनाक रूप से बदल रही है। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा, असम, राजस्थान, पंजाब, कश्मीर और गुजरात की सीमाओं पर घुसपैठ रुक चुकी है, लेकिन पश्चिम बंगाल में ऐसा नहीं हो पा रहा है, क्योंकि यहां राजनीतिक संरक्षण दिया जा रहा है।
अमित शाह ने स्पष्ट किया कि बंगाल सीमा से हो रही घुसपैठ राष्ट्रीय सुरक्षा का गंभीर मुद्दा है और आने वाला चुनाव इसी विषय पर लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि आज से अप्रैल तक का समय राज्य के लिए बेहद अहम है, क्योंकि इसी दौरान चुनाव होंगे। भाजपा बंगाल के नागरिकों को भरोसा दिलाती है कि सत्ता में आते ही राज्य की विरासत को पुनर्जीवित किया जाएगा, विकास को प्राथमिकता दी जाएगी और घुसपैठ रोकने के लिए एक मजबूत राष्ट्रीय ग्रिड तैयार किया जाएगा।



















