-सामाजिक संस्था एक पहल’और ‘ महिला विंग द्वारा सिन्धी महिला क्रिकेट प्रिमीयर लीग का आयोजन दिनांक 03 एवं 04 जनवरी 2026 को इलैवन स्टार मैदान कटोरा तालाब रायपुर में किया जा रहा है। जिसमें 1टीम दुर्ग की और 1टीम भिलाई की और 2 टीम माना रायपुर की शामिल हैं। कुल 4 टीम के बीच में यह मैच खेला जाएगा। सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक यह मैच खेला जाएगा। विजेता एवं उपविजेता टीम को आयोजकों द्वारा पुरस्कार भी दिया जायेगा। इस आयोजन की संयोजक श्रीमती रोमा वाधवानी,श्रीमती सुजाता नारवानी, श्रीमती कविता मोटवानी, श्रीमती हर्षा पिंजानी हैं।
सिन्धी महिला क्रिकेट प्रिमीयर लीग छत्तीसगढ़ में प्रथम बार



















