नाबालिग छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जशपुर। नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने घर के पास से ही छात्रा का अपहरण किया था और जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता छात्रा की मां की शिकायत पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 13 दिसंबर को थाना कुनकुरी क्षेत्र के एक ग्राम की महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 12 दिसम्बर की शाम को उसकी 14 वर्षीय नाबालिक बेटी शासकीय विद्यालय में कक्षा 7वीं की छात्रा है। घर के पास ही आग तपा रही थी। रात करीब 9 बजे तक वापस घर नहीं लौटने पर प्रार्थिया ने अपने घर से बाहर निकल कर देखा तो पाया कि उसकी नाबालिक बेटी आग तपाने की जगह पर नहीं थी। महिला ने अपने परिजनों के साथ आस-पड़ोस, सहेलियों रिश्तेदारों के यहाँ पता साजी की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। उसे संदेह था कि किसी व्यक्ति के द्वारा उसकी नाबालिक बेटी को बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना कुनकुरी में गुम इंसान व बीएनएस की धारा 137(2), 87,64,65(1) व पॉस्को एक्ट की धारा 3,4 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।

पुलिस को परिजनों के सहयोग व ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि जब नाबालिक बालिका घर के पास आग तपा रही थी, तभी एक एक व्यक्ति मोटर सायकल में आया और नाबालिग का अपहरण कर ले गया। विवेचना दौरान पुलिस के द्वारा आरोपी की पहचान विक्की राम चौहान के रूप में गई। थाना कांसाबेल क्षेत्र के ग्राम का रहने वाला था, जिस पर पुलिस की टीम के द्वारा तत्काल थाना कांसाबेल निवासी आरोपी के घर पर दबिश दी गई। जहां से आरोपी विक्की राम चौहान के कब्जे से नाबालिक बालिका को बरामद कर लिया गया व आरोपी विक्की राम चौहान को हिरासत में लेकर लाया गया। पूछताछ पर नाबालिक बालिका ने बताया कि आरोपी विक्की से उसकी दोस्ती सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर हुई थी। घटना 2 दिसंबर को आरोपी विक्की राम चौहान के द्वारा नाबालिक बालिका को उसके घर के पास से चलो घूमकर आते हैं कहकर एक जंगल में ले गया। जहां रात करीब 8.30 बजे तुमसे प्यार करता हूं, शादी करूंगा कहकर नाबालिक बालिका से जबरन दुष्कर्म किया। फिर उसे मोटर साइकल में बिठाकर अपने गृह ग्राम में ले गया। पुलिस के द्वारा प्रकरण में नाबालिक बालिका का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया। पुलिस की पूछताछ पर आरोपी विक्की राम चौहान उम्र 19 वर्ष के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बजाज मोटर सायकल क्रमांक CG – BC-9194 को भी जब्त किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *