बड़ा प्रशासनिक फेरबदल संभव…CM मोहन यादव ने खजुराहो में लगाया डेरा! कल होगी कैबिनेट बैठक, क्या होंगे बड़े फैसले?

MP News: अगले दो दिनों तक मध्य प्रदेश सरकार छतरपुर जिले के खजुराहो से संचालित होगी. सीएम मोहन यादव समेत पूरी कैबिनेट 8 और 9 दिसंबर को खजुराहो में रहेगी. राज्य सरकार से जुड़े सभी अहम काम यही से संचालित किए जाएंगे. मुख्यमंत्री सोमवार को 6 विभागों की समीक्षा बैठक भी लेंगे. इसके साथ ही सीएम स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे और संग्रहालय भ्रमण भी करेंगे.

कब किस-किस विभाग की मीटिंग?
खजुराहो में सबसे पहले खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और उनके विभाग की समीक्षा होगी. सुबह 11.30 बजे से 12 बजे तक वाणिज्यिक कर विभाग के मंत्री और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के कामकाज का रिव्यू किया जाएगा. दोपहर 12 से 12.30 बजे तक पशुपालन और डेयरी विकास विभाग के मंत्री लखन पटेल और उनके विभाग का रिव्यू किया जाएगा. इसके बाद दोपहर 12.45 बजे से 1.30 नगरीय विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और उनके विभाग का रिव्यू किया जाएगा.

सीएम शाम 4 से 4.45 बजे तक जनजातीय कार्य विभाग और अनुसूचित जाति विकास के मंत्री विजय शाह और नागर सिंह चौहान के कामकाज और विभागीय रिव्यू होगा. सबसे आखिरी में शाम 4.45 बजे से 5.30 बजे तक मुख्यमंत्री एमएसएमई मंत्री चैतन्य काश्यप और उनके विभाग का रिव्यू करेंगे.

खजुराहो में होगी कैबिनेट बैठक
कैबिनेट मीटिंग भी खजुराहो में ही होगी. सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार यानी 9 दिसंबर को होगी. बताया जा रहा है कि ये बैठक केन-बेतवा लिंक परियोजना और बुंदेलखंड को समर्पित होगी. इसी दौरान मंत्रियों के कार्यों की समीक्षा भी की जाएगी. इससे पहले सिंग्रामपुर, महेश्वर और इंदौर के फेमस राजबाड़ा में डेस्टिनेशन कैबिनेट बैठक हो चुकी है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *