आपके द्वारा प्रेषित संदेश से अमित बघेल की माता श्रीमती सरस्वती बघेल जी के स्वर्गवास एवं अंतिम संस्कार कार्यक्रम का विवरण प्राप्त हुआ

प्रिय श्री बुलाकीलाल वर्मा जी, आशीर्वाद।

      आपके द्वारा प्रेषित संदेश से श्री अमित बघेल की माता श्रीमती सरस्वती बघेल जी के स्वर्गवास एवं अंतिम संस्कार कार्यक्रम का विवरण प्राप्त हुआ। सूचना देने हेतु धन्यवाद।
      मैं पूज्यपाद शंकराचार्य स्वामीश्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी महाराज के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत उनके साथ पटना एवं जबलपुर प्रवास पर रहने के कारण स्व. सरस्वती बघेल जी की अंत्येष्ठि कार्यक्रम में शामिल होने में असमर्थ रहा। 
      करीब पच्चीस साल पहले महात्मा गांधी जी के निज सेवा में रहे पथरी निवासी स्वतंत्रता सेनानी स्व. दुर्गासिंह सिरमौर एवं उनके पूज्य ताऊ स्व. डा. खूबचंद बघेल के परिवार से मेरी अत्यंत निकटता होने के कारण प्रायः मेरे पथरी आने-जाने से दिवंगत श्रीमती सरस्वती बघेल, उनके पति स्व. रामकुमार बघेल एवं उनके ससुर स्व. जगन्नाथ बघेल आदि पथरी निवासी प्रायः सबसे परिचय एवं आत्मीयता रही। भाईदूज पर पथरी में आयोजित होने वाले वार्षिक मातर मेला में मुझे प्रायः विशेष अतिथि के रूप में शामिल कर सम्मान दिया जाता था। अमित का स्वभाव उन दिनों भी कुछ अलग-सलग दिखता था।
      हम प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर सरस्वती बघेल जी की आत्मा को शांति एवं मोक्ष प्रदान कर अपनी शरण में स्थान दें। ओम् शांति-शांति।

✍ सप्रेम आपका, साईं जलकुमार मसन्द,
पीठाधीश, मसन्द सेवाश्रम रायपुर (छत्तीसगढ़)
एवं संगठन मंत्री, परम धर्म संसद १००८
(शंकराचार्य स्वामीश्री अविमुक्तेश्वरानन्द महाराज जी द्वारा भारत के चारों पूज्यपाद शंकराचार्यों के नेतृत्व में गठित अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू संगठन)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *