आज दिनांक ३ दिसंबर को पूज्य महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन महाराज ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत जी को सनातन मंगल महोत्सव के जो १९ फरवरी से २६ फरवरी तक होने जा रहे दीक्षा दान समारोह के लिए आमंत्रित किया
सनातन सेवा समिति के रवींद्र कुमार जाजू ने जानकारी देते हुए बताया कि दीक्षा दान समारोह में तीन ब्रह्मचारी संत दीक्षा लेंगे इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान भी होंगे
महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी के साथ संत गोविन्द राम जी ने भी भागवत जी से भेंट की
सनातन मंगल महोत्सव के लिए भागवत जी को निमंत्रण दिया



















