4 जिंदगियां खत्म, एक की हालत नाजुक , आखिर कैसे हुआ यह दर्दनाक हादसा?

Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरसिया इलाके में में देर रात दर्दनाक हादसा हो गया. दो कार आमने-सामने टकरा गईं. हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का बैरसिया के निजी अस्पताल में इलाज जारी है.

दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त

पूरा मामला बैरसिया के पास पिपलिया कहा है. जहां हसनाबाद गांव में सुजुकी की अर्टिगा और महिंद्रा की एक्सयूवी 300 आमने-सामने टकरा गईं. हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर है. मृतकों की पहचान खालिद, अनीस, साजिद और नवेद के रूप में हुई है. जबकि सचिन नाम का एक युवक घायल हो गया है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

भोपाल के रहने वाले थे सभी मृतक

जानकारी के मुताबिक हादसे में मारे गए खालिद, अनीस, साजिद और नवेद भोपाल के शिवपुर इलाके के रहने वाले थे. वे किसी निजी समारोह में शामिल होने आए थे और वापस लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हो गया. पुलिस ने बताया कि दोनों कारें सामने-सामने टकराईं, जिससे इतनी जोरदार टक्कर हुई कि कारें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ओवर स्पीडिंग के कारण हुआ हादसा

घटना की सूचना मिलते ही बैरसिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. हादसे कारणों का पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है कि ओवर स्पीडिंग के कारण ये हादसा हुआ है. पुलिस दुर्घटना की वजह स्पष्ट करने के लिए सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *