पेशावर में पैरामिलिट्री फोर्स मुख्यालय पर बड़ा आत्मघाती हमला, 3 जवान और 3 आतंकी ढेर – इलाके में गोलीबारी जारी

Pakistan Double Blast: पाकिस्तान के पैरामिलिट्री फोर्स हेडक्वार्टर पर बड़ा आत्मघाती बम धमाका हुआ है, जिसमें तीन जवानों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस धमाके में 3 आतंकियों के भी मारे जाने की खबर है. आर्मी और पुलिस समेत लॉ एनफोर्समेंट की टीम ने इलाके को घेर लिया है. फिलहाल कार्रवाई जारी है.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी शहर पेशावर में अर्धसैनिक बल के मुख्यालय पर बंदूकधारियों ने हमला किया. सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया कि फ्रंटियर कांस्टेबुलरी अर्धसैनिक बल के मुख्यालय परिसर पर दो आत्मघाती हमलावरों ने भी हमला किया, जिसमें तीन लोग मारे गए हैं. आगे की कार्रवाई जारी है.

दोनों ओर से चल रही गोलीबारी
पाकिस्तानी न्यूज आउटलेट ‘डॉन’ के अनुसार, पुलिस अफसर ने बताया कि FC हेडक्वार्टर पर हमला हुआ है. जिसमें एक साथ कई धमाके हुए हैं. जवाबी कार्रवाई के लिए इलाके को घेर लिया है. गोलीबारी अभी जारी है. बता दें, इससे पहले भी साल की शुरुआत में ही यहां कार बम धमाका हो चुका है, जिसमें करीब 10 लोगों की मौत हो गई थी. खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान के इलाकों में लगातार आतंकी हमले होते रहते हैं. इससे पहले भी कई बार हमले हो चुके हैं.

आम लोगों के लिए कई रास्ते बंद
जानकारी के अनुसार, हमले के बाद पेशावर के व्यस्त इलकाों को पूरी तरह बंद कर दिया है. यहां से आम जनता और वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. ताकि किसी प्रकार की अनहोनी को रोका जा सके और बचे हुए आतंकियों के पकड़ने में सफलता मिल पाए. फिलहाल अभी तक इस हादसे में कितने लोगों की जान चली गई है और कितने लोग घायल हैं. अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *