तान्या मित्तल के घर की किचन में लिफ्ट का सच आया सामने, भाई ने बताई पूरी कहानी!

Bigg Boss 19: सलमान खान का बिग बॉस 19 सबसे पॉपुलर रियलिटी शो में से एक है. यहां कई चर्चित चेहरे कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ रहे हैं. वहीं इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल जब से बिग बॉस 19 का हिस्सा बनी हैं, तब से खूब सुर्खियों में हैं. पिछले कुछ दिनों पहले शो में तान्या ने बताया था कि उनके घर में किचन के लिए भी लिफ्ट लगी है, जिसे सुनकर सभी कंटेस्टेंट हैरान हो गए थे. अब जब तान्या के भाई की एंट्री हुई तो प्राणित मोर ने इसके बारे में सच पूछ लिया.

तान्या के भी ने बताया सच
फिलहाल, बिग बॉस 19 में फैमिली वीक चल रहा है, जहां तान्या मित्तल के घर से उनके भाई आए हैं. जैसे ही भाई की एंट्री होती है तो उनसे सबसे पहले प्राणित पूछते हैं कि क्या आपके घर में लिफ्ट है किचन के लिए भी ? इस पर तान्या के भाई जवाब देते हुए बोलते हैं कि वहां पर सब अमीर हैं. आगे उन्होंने बताया हमारे घर में कई लोग हैं, जहां उनको लिफ्ट की जरूरत पड़ती है. लिफ्ट लगना साधारण बात है क्योंकि 3 से 4 फ्लोर वाले बिल्डिंग में लिफ्ट की जरूरत होती है और हमारे सभी रिश्तेदारों के यहां भी लिफ्ट लगी है.

तान्या ने क्या कहा ?
फिर इसके बाद तान्या बोलती हैं कि मैंने कहा तो यहां सबने रोस्ट करना शुरू कर दिया और मैं चुप हो गई. आगे उन्होंने कहा कि फिर मैं सोचने लगी कि मेरे यहां सभी रिश्तेदारों के घर लिफ्ट है, पर ये क्यों पागल हो रहे हैं? इस पर प्राणित बोलते हैं कि अरे, सब के यहां नहीं होती है. हमने सुना तो लगा ये क्या सुन लिया ? फिर तान्या के भाई बोलते हैं हमने कई साल पहले लिफ्ट लगवा ली थी. ये कोई बड़ी बात नहीं है.

‘घर आएंगे तो ये सब हैरान हो जाएंगे’
तान्या अपने आप को कंट्रोल नहीं कर पाईं और एक बार फिर बोलती हैं कि एक लिफ्ट का बताया तो इस तरह पागल हो गए, अब घर आएंगे तो ये सब हैरान हो जाएंगे क्योंकि हमारे यहां सभी रिश्तेदारों के घर लिफ्ट लगी है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *