MP News: देश के पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज भोपाल के दौरे पर रहेंगे और इस दौरान वे अपने इस्तीफे के बाद पहली बार सार्वजनिक मंच से संबोधित करेंगे. धनखड़ का यह कार्यक्रम कई मायनों में खास माना जा रहा है, क्योंकि 21 जुलाई को संसद के मानसून सत्र की शुरुआत के दिन दिए गए इस्तीफे के बाद से वे किसी भी सार्वजनिक आयोजन में वक्ता के रूप में दिखाई नहीं दिए. शुक्रवार सुबह वे करीब 11.30 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से सीधे राजभवन जाएंगे, जहां उनका ठहराव लगभग साढ़े चार घंटे का रहेगा.
पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का भोपाल दौरा: इस्तीफे के बाद पहला सार्वजनिक संबोधन, जानिए पूरा कार्यक्रम!



















