RGPV की NAAC ग्रेडिंग पर बड़ा विवाद: कुलपति ने दिया इस्तीफा, ABVP के आरोपों के बाद हड़कंप!

Bhopal News: राजधानी भोपाल में स्थित राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय(RGPV) में NAAC ग्रेडिंग को लेकर विवाद बढ़ गया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP) के विरोध के बाद कुलपति प्रो. राजीव त्रिपाठी ने गुरुवार शाम राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. एबीवीपी का आरोप है कि A++ ग्रेड पाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने NAAC को गलत जानकादी दी थी. संगठन कई दिनों से कुलपति के इस्तीफे की मांग कर रहा था.

‘विश्वविद्यालय ने SSR में गलत दी गई’

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आरोप लगाया है कि विश्वविद्याल प्रशासन ने NAAC को एसएसआर (Self Study Report) में जो जानकारी दी है, वो गलत और भ्रामक है. विश्वविद्यालय ने जानबूझकर गलत जानकारी दी थी ताकि यूनिवर्सिटी को A++ ग्रेड मिल जाए. एबवीपी के प्रदेश मंत्री केतन चतुर्वेदी ने कहा कि यूनिवर्सिटी में अकादमिक भ्रष्टाचार हुआ है.

विरोध के बाद कुलपति ने दिया इस्तीफा

पिछले कुछ दिनों से एबीवीपी के कार्यकर्ता यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन कर रहे थे और कुलपति का विरोध कर रहे थे. एबीवीपी ने मांग की थी कि यूनिवर्सिटी के कुलपति को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. गुरुवार को भी ABVP के कार्यकर्ता दोपहर से ही कुलपति कक्ष के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. लगातार एबीवीपी के विरोध के चलते कुलपति ने गुरुवार शाम को इस्तीफा दे दिया.

‘भ्रष्टाचारियों पर मुकदमा दर्ज हो’

वहीं एबीवीपी के पदाधिकारियों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी में अकादमिक भ्रष्टाचार हुआ है. जितने भी लोग भ्रष्टाचार में शामिल हैं उनके ऊपर मुकदमा हो. साथ ही यूनिवर्सिटी के अंदर धारा 54 लागू होनी चाहिए.

पिछले कुछ महीनों से राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में लगातार विवाद बना हुआ है. यूनिवर्सिटी में NAAC की A++ ग्रेडिंग के अलावा भर्ती और वित्तीय अनियमितता जैसे कई आरोप लगे हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *