बिहार में नई सरकार का मंत्रिमंडल फॉर्मूला तय: BJP-JDU को बराबर हिस्सेदारी, चिराग पासवान को 3 मंत्री पद!

Bihar Government Formation: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. एनडीए के प्रमुख घटक भाजपा और जद(यू) ने बराबर-बराबर सीटों (101-101) पर चुनाव लड़ा था. इसमें BJP को 89 और JDU को 85 सीटों में जीत मिली है. दोनों पार्टियों की लगभग सीटें बराबर ही हैं, इसलिए एनडीए में सरकार गठन के लिए जो शुरुआती प्रस्ताव रखा गया है, उसमें दोनों पार्टियों के सदस्यों को बराबर-बराबर मंत्री पद दिए जाने का सुझाव दिया गया है. तो वहीं चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को दो मंत्री पद, उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) और जीतन राम मांझी के हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) को एक-एक मंत्री पद दिया जा सकता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *