बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को मिली करारी हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के भीतर खींचतान खुलकर सामने आ गई है। चुनावी नतीजों के कुछ ही समय बाद पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार के भीतर विवाद और बढ़ गया है। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर अपने ही परिवार के खिलाफ बड़ा बयान दिया है।
रोहिणी ने दावा किया है कि उन्हें परिवार से बाहर कर दिया गया है और पार्टी की बदहाली के लिए उन्होंने सीधे अपने भाई तेजस्वी यादव को जिम्मेदार ठहराया है। इसके साथ ही रोहिणी ने तेजस्वी के करीबी समझे जाने वाले संजय और रमीज पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। रोहिणी का कहना है कि ये लोग पार्टी संचालन और परिवार में अनावश्यक दखल दे रहे हैं।
सबसे ज्यादा चर्चा उस आरोप की हो रही है, जिसमें रोहिणी ने रमीज को ‘चाणक्य’ बताया है। उनके अनुसार, रमीज पार्टी और परिवार दोनों के महत्वपूर्ण फैसलों को प्रभावित करता है, और यही वजह है कि लालू परिवार के भीतर लगातार तनाव बढ़ रहा है।
चुनाव में मिली हार के बाद RJD के अंदर उभर रहे इस विवाद ने पार्टी की राजनीतिक स्थिति को और मुश्किल बना दिया है। तेजस्वी यादव की ओर से अभी तक रोहिणी के आरोपों पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन अंदरूनी खींचतान ने राजनीतिक हलकों में बहस तेज कर दी है।



















