CG Weather News: छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रही सर्दी ने जनजीवन पर असर डाल दिया है. सुबह और रात के समय कंपकंपी बढ़ गई है, हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले तीन दिन में तापमान में और गिरावट आएगी.
छत्तीसगढ़ में सर्द हवाओं ने बढ़ाई कंपकंपी
प्रदेश में बीते कुछ दिनों से चल रही ठंडी हवाओं ने आम लोगों को परेशान कर दिया है. बलौदाबाजार, पेंड्रा और अंबिकापुर जैसे इलाकों में सुबह और शाम अलाव का सहारा लेना मजबूती बन चुका है. कई सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की पर्याप्त व्यवस्था न होने से लोग असुविधा का सामना कर रहे हैं.
दुर्ग-रायपुर में शीतलहर के बने हालात
मैदानी इलाकों में दुर्ग सबसे ठंडा शहर बना हुआ है. दुर्ग में रात का तापमान 10°C, जो सामान्य से लगभग 7 डिग्री कम है. राजधानी रायपुर में नवंबर में 9 साल बाद दूसरी बार रात का तापमान 13°C तक गिरा है.
सरगुजा में सबसे कम तापमान
सरगुजा संभाग में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है। इसके अलावा राजनांदगांव के कई इलाकों में भी सर्द हवाएं चल रही हैं। अन्य जिलों में भी सुबह के समय ठिठुरन का प्रभाव साफ महसूस हो रहा है।
इन शहरों में सामान्य से नीचे तापमान
रायपुर का न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4.1 डिग्री कम है.
राजधानी का अधिकतम तापमान भी सामान्य से नीचे 29 डिग्री दर्ज किया गया।
माना में पारा 11 डिग्री तक पहुंच गया.
दुर्ग में प्रदेश का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज हुआ.
अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री तक गिर गया और अधिकतम तापमान 26.9 डिग्री रहा.
बिलासपुर में अधिकतम 28.4 और न्यूनतम 13 डिग्री तापमान दर्ज हुआ
राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 29.5 और न्यूनतम 10 डिग्री रहा.



















