सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम द्वारा सामूहिक जनेऊ संस्कार 16 को

नगर की सामाजिक संस्था सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम दवारा 16 नवंबर को होने वाले सामूहिक जनेऊ संस्कार के संदर्भ संस्था के अध्यक्ष डॉ. हेमंत कलवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम अति विशिष्ट अतिथि के रूप में सिंधु अमर धाम आश्रम चकरभाठा के संत सांई लाल दास जी के सानिध्य में होने जा रहा है महामंत्री जगदीश जज्ञासी ने बताया कि पूज्य सिंधी पंचायत भवन सिंधी कॉलोनी में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में अनेक प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी हैं व कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर ललित मखीजा प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील ओटवानी, पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत कार्यकारी अध्यक्ष हरीश भागवानी, पूज्य सिंधी पंचायत भक्त कंवर राम नगर अध्यक्ष गोपाल सिंधवानी एवं श्रीमती कंचन सुरेश वाधवानी, स्वागताध्यक्ष संस्था के अध्यक्ष डॉ. हेमंत कलवानी विशेष रूप से शामिल होंगे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर हेमंत कलवानी, नानक पंजवानी, डॉ. रमेश कलवानी, प्रकाश जज्ञासी ,नरेंद्र नागदेव, जगदीश जज्ञासी ,लक्ष्मण दयालानी, अशोक हिंदूजा, रेवाचंद रेलवानी ,श्री चंद दयालनी, झामनदास अघीजा, भगवान दास चंदानी, कन्हैया आहूजा, दयाराम लालवानी, राजकुमार संतवानी, दशरथ ठारवानी, दीपक शाहनी,राजकुमार मनसुखानी के अलावा अनेक सदस्य लगे हुए हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *