पूज्य सिविल लाइन सिंधी पंचायत द्वारा भव्य दीपावली मिलन और प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

रायपुर। पूज्य सिविल लाइन सिंधी पंचायत द्वारा रविवार, 9 नवंबर 2025 को दीपावली मिलन, प्रतिभा सम्मान और वरिष्ठ बुजुर्ग सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह रंगारंग कार्यक्रम समाज के 200 से अधिक सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह बहादुर अर्थवानी, श्रीमती लक्ष्मी छूगनी, रश्मी वाधवा एवं उनकी टीम द्वारा दीप प्रज्वलन और भगवान झूलेलाल की आरती से की गई। मंच संचालन का कार्य एंकर मिस ईशा सिध ने शानदार तरीके से निभाया।

समारोह में समाज के 65 प्रतिभाशाली बच्चों को मोमेंटो व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा 13 वरिष्ठ बुजुर्गों को शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। साथ ही दिया सजावट प्रतियोगिता में 8 और रंगोली प्रतियोगिता में 4 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में छाया गीत आर्केस्ट्रा के सत्य गंगवानी और उनकी टीम ने मधुर गीतों से सभी का मनोरंजन किया। इस अवसर पर पंचायत के अध्यक्ष श्री कन्हैयालाल छूगनी, कार्यकारिणी अध्यक्ष संजय जैसिंग, युवा विंग अध्यक्ष सुशील दरीरा, सिंधी काउंसिल अध्यक्ष ललित जयसिंध, पार्षद एवं एमआईसी सदस्य अमर गिदवानी, और प्रकृति की और सोसाइटी के अध्यक्ष मोहन वलयानी सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

समारोह में श्री गोपीचंद खत्री, श्री राजकुमार कोडवानी, श्री अतरचंद केसरवानी सहित बड़ी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित सदस्यों का दिल से आभार और धन्यवाद प्रकट किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *