40 दिवसीय अखंड जपजी पाठ साहब हुआ संपन्न


बिलासपुर :- जरहाभाठा सिंधी कॉलोनी स्थित डेरा संत थाहिरिया सिंग साहेब धन गुरु नानक दरबार में विगत 40 दिन पूर्व अखंड जपजी पाठ साहेब आरंभ किया गया था जो कि 5 नवंबर श्री गुरु नानक देव जी के 556 वें प्रकाश उत्सव के दिन भोग साहेब के साथ संपन्न हुआ रात्रि 8:00 बजे भोग साहब लगाया गया, गुरु साहेब की पौड़ी पड़ी गई , विश्व कल्याण के लिए दरबार के प्रमुख प्रबंधक भाई साहब मूलचंद नारवानी जी के द्वारा अरदास की गई एवं अपने अमृत वचनों में गुरु की प्यारी साध संगत को गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव की एंव 40 दिवसीय अखंड जपजी पाठ साहेब के संपन्न होने की सभी गुरु प्रेमियों को लख-लख बधाइयां दी और जिन गुरु प्रेमीयों संगत ने इन 40 दिनों में गुरु घर आकर हाज़री लगाई और गुरु की सेवा की है उन सभी के घर में सुख शांति, समृद्धि आएगी और गुरु की कृपा बरसेगी, कार्यक्रम के आखिर में
प्रसाद वितरण किया गया आए हुए सभी साध संगत के लिए गुरु का अटूट लंगर बरताया गया बड़ी संख्या में साध संगत ने गुरु का अटूट लंगर चखा आज के इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में दरबार साहिब के प्रमुख प्रबंधक भाई साहेब मूलचंद नारवानी, सोनू लालचंदानी, पूर्व पार्षद सुरेश वाधवानी, डा.हेमंत कलवानी, प्रकाश जज्ञासी, नानक पंजवानी, राजकुमार कलवानी, दिलिप जगमलानी,नरेश मेहरचंदानी,चंदू मोटवानी , भोजराज नारवानी, मेघराज नारा, अशोक मतलानी, सुरेश माधवानी, विकास बजाज, गंगाराम सुखीजा , वार्ड पार्षद श्रीमती कंचन सुरेश वाधवानी, बलराम रामानी, अविनाश हिंदूजा, गोविंद दुसेजा, नंदलाल पोपटानी,अशोक जज्ञासी, जगदीश जज्ञासी, गोविंद दुसेजा, नंदलाल पोपटानी, अनीता नारवानी, पलक हर्जपाल कंचन रोहरा, सोनिया कलवानी,ज्योति हिंदुजा, वर्षा सुखीजा, कशिश जैसवानी एवं गुरु नानक दरबार के सभी सेवादारियों का विशेष सहयोग रहा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *