छत्तीसगढ़ 2026 सरकारी छुट्टियां: नया साल 2026 छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों के लिए खुशखबरी लेकर आ रहा है। राज्य शासन ने आगामी वर्ष के लिए छुट्टियों की विस्तृत सूची जारी कर दी है, जिसे राजपत्र में भी प्रकाशित किया गया है। इस बार कैलेंडर में छुट्टियों की भरमार है, हालांकि कुछ प्रमुख त्योहार रविवार को पड़ने से कर्मचारियों को उन अवकाशों का अतिरिक्त लाभ नहीं मिलेगा।
जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2026 में राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों में कुल 16 सार्वजनिक अवकाश निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा, 23 सामान्य अवकाश और 56 ऐच्छिक (वैकल्पिक) अवकाश भी तय किए गए हैं। इनमें से प्रत्येक कर्मचारी को केवल तीन ऐच्छिक अवकाश लेने की अनुमति होगी।
हालांकि, इस बार दीपावली और महाशिवरात्रि जैसे बड़े त्योहार रविवार को पड़ रहे हैं, जिससे इन छुट्टियों का लाभ कर्मचारियों को अलग से नहीं मिलेगा। इसके बावजूद, फाइव डे वर्किंग सिस्टम के चलते शनिवार और रविवार की नियमित छुट्टियों को मिलाकर कर्मचारियों को साल भर में 100 से अधिक अवकाश मिलेंगे।
राज्य शासन के अनुसार, यह अवकाश सूची सभी सरकारी विभागों, शैक्षणिक संस्थानों और स्थानीय निकायों पर लागू होगी। कर्मचारियों ने इसे राहत भरी खबर बताया है, क्योंकि 2026 में कुल छुट्टियों का कैलेंडर पिछले सालों की तुलना में अधिक अनुकूल साबित हो रहा है।




















