बालोद तंत्र-मंत्र ठगी मामला: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में महाराष्ट्र की एक महिला ने तंत्र-मंत्र के नाम पर लाखों की ठगी को अंजाम दिया है। आरोपी महिला ने तीन दोस्तों को झांसा दिया कि वह उनके पैसों को 10 गुना बढ़ा सकती है, और इसी लालच में उनसे 5 लाख 22 हजार रुपए ठग लिए।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम खैरा के जालम चंद जैन, ग्राम कोचेरा के मुकुंद राम साहू और ग्राम फुलझर के संत कुमार साहू आपस में घनिष्ठ मित्र हैं। इन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसमें कॉल करने वाले ने दावा किया कि “तंत्र-मंत्र के जरिए पैसे 10 गुना बढ़ाए जा सकते हैं।” तीनों दोस्तों ने इस पर भरोसा किया और रकम इकट्ठी कर आरोपी महिला मंदा पासवान (यवतमाल, महाराष्ट्र) को बालोद बुलाया।
महिला ने राजनांदगांव से बालोद के गंजपारा पहुंचकर दो मटके मंगवाए। उसने एक मटके में पूरे 5 लाख 2 हजार रुपए डलवाए और दूसरे को खाली रखा। फिर बोली कि पैसे को बढ़ाने के लिए “विशेष तंत्र” करना होगा। महिला मटके लेकर दोस्तों के एक साथी के साथ कचहरी तक गई और बहाने से नींबू मंगवाने को कहा। जैसे ही युवक नींबू लेने गया, शातिर महिला मौका देखकर पैसों समेत फरार हो गई।
घटना का अहसास होते ही पीड़ितों ने बालोद थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी महिला की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही महिला को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



















