रायपुर सड़क हादसा: राजधानी रायपुर के टेकारी रोड पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दूध बेचने वाले युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वह मौके पर ही गिर पड़ा और उसकी जान नहीं बच सकी।
मृतक की पहचान कुश साहू के रूप में हुई है, जो रायपुर के टेकारी क्षेत्र का रहने वाला था और दूध बेचने का काम करता था। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह वह रोज की तरह दूध की डिलीवरी के लिए बाइक पर निकला था। तभी अचानक सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने सड़क पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाइश देकर जाम खत्म कराया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
पुलिस ने इस हादसे में शामिल कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, घटना की जांच जारी है और क्षेत्र में शोक का माहौल है।



















