जशपुर जिले के सिंगीबहार गांव में पिछले तीन दिनों से एक उपद्रवी बंदर ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। यह बंदर अब तक दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल कर चुका है, जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। लगातार हो रहे हमलों से पूरे गांव में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है।
गांव में बढ़ी दहशत, लोग घरों में कैद
ग्रामीणों के मुताबिक, यह बंदर न केवल रास्ते पर चलने वालों पर हमला करता है, बल्कि घर में घुसकर भोजन खा जाता है और सामान तोड़फोड़ भी करता है। लोग अब घरों के दरवाजे बंद रखकर और बच्चों को बाहर भेजने से डर रहे हैं।
वन विभाग की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया, लेकिन अब तक बंदर को पकड़ा नहीं जा सका है। ग्रामीणों का कहना है कि बंदर बेहद फुर्तीला है और टीम के पहुंचने से पहले ही पेड़ों और घरों की छतों पर चढ़कर भाग जाता है।
ग्रामीणों ने की त्वरित कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों ने वन विभाग से जल्द से जल्द बंदर को पकड़ने और गांव को राहत दिलाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक इस बंदर को पकड़ा नहीं जाता, गांव में शांति संभव नहीं है।



















