Bilaspur Train Accident: दर्दनाक ट्रेन हादसे के बाद डिप्टी CM अरुण साव ने रद्द किया बिहार दौरा, आ रहे बिलासपुर वापस

Bilaspur Train Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार को एक भीषण रेल हादसा हुआ, जिसमें 5 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है। स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, हादसा अचानक उस वक्त हुआ जब ट्रेन तेज रफ्तार में थी और डिब्बे एक-दूसरे से टकरा गए। हादसे की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन रेलवे ने जांच के आदेश दे दिए हैं। मौके पर एनडीआरएफ और पुलिस की टीम भी पहुंच चुकी है और मलबा हटाने का काम जारी है।

हादसे की खबर मिलते ही छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने अपना बिहार दौरा रद्द कर दिया और तुरंत बिलासपुर लौटने का फैसला किया। उन्होंने अधिकारियों को राहत कार्य तेज करने और घायलों को हर संभव मदद देने के निर्देश दिए हैं।

राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है। वहीं, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी हादसे पर गहरा शोक जताया और कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *