किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, बिजली बिल माफ और महिलाओं को 30 हजार रुपये, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

बिहार : विधानसभा चुनाव के पहले चरण से ठीक पहले महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने एक बड़ा वादा किया है। उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है, तो ‘माई बहिन योजना’ के तहत महिलाओं के बैंक खातों में एक वर्ष की पूरी राशि — 30,000 रुपये — सीधे भेजी जाएगी।

14 जनवरी को होगा राशि का ट्रांसफर

पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “सरकार बनने के बाद 14 जनवरी को हमारी सरकार एक साल का पूरा पैसा माता-बहनों के खातों में भेज देगी। यह महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में पहला कदम होगा।” उन्होंने स्पष्ट किया कि माई बहिन योजना का उद्देश्य राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है और इसके लिए किसी जटिल प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा।

किसानों के लिए भी किए बड़े ऐलान

तेजस्वी यादव ने किसानों के हित में कई घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि किसानों को धान पर प्रति क्विंटल 300 रुपये और गेहूं पर प्रति क्विंटल 400 रुपये अतिरिक्त एमएसपी बोनस दिया जाएगा। इसके साथ ही किसानों के बिजली बिल पूरी तरह माफ किए जाएंगे, जबकि वर्तमान में उन्हें 55 पैसे प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना पड़ता है।

किसानों को मिलेगा सम्मान और राहत

राजद नेता ने कहा कि सभी प्राथमिक कृषि ऋण समितियों और प्राथमिक विपणन सहकारी समितियों के अध्यक्षों को जनप्रतिनिधि का दर्जा दिया जाएगा ताकि किसानों की आवाज सीधे सरकार तक पहुंच सके। उन्होंने एनडीए सरकार पर किसानों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा, “हमारी सरकार बनी तो किसान सम्मान के साथ खेती करेंगे, कर्ज और बिजली बिल के बोझ से मुक्त होंगे।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *