जगदलपुर। सिंधी समाज ने अपने आराध्य भगवान झूलेलाल और देवी-देवताओं के अपमान के विरोध में बड़ा आंदोलन करने का निर्णय लिया है। शनिवार, 1 नवंबर 2025 को समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें अमित बघेल द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर अब तक कोई कड़ी कार्रवाई न होने पर तीव्र नाराज़गी व्यक्त की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस विरोध को व्यापक स्तर पर दर्ज कराया जाएगा। इसके तहत 3 नवंबर 2025, सोमवार को सुबह 9 बजे से स्टेट बैंक चौक, जगदलपुर में आक्रोश प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं, स्टेट बैंक चौक से कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाली जाएगी, जिसमें समाज के पदाधिकारी, सदस्य, महिलाएं और अन्य सामाजिक संगठन भी शामिल होंगे।
सिंधी समाज के नेताओं ने कहा कि यह रैली न केवल देवी-देवताओं के अपमान के विरोध में है, बल्कि समाज की एकता और आस्था की रक्षा का प्रतीक भी होगी। उन्होंने अन्य समाजों और संगठनों से भी इस शांतिपूर्ण आंदोलन में सहभागी बनने की अपील की है।
इसके साथ ही सिंधी समाज ने घोषणा की है कि 3 नवंबर को दोपहर 2 बजे तक जगदलपुर की सभी सिंधी प्रतिष्ठानें बंद रहेंगी, ताकि समाज की एकजुटता और विरोध का सशक्त संदेश दिया जा सके।




















