रायपुर ब्राइट फाउंडेशन और रोटरी मैत्री ट्रस्ट ने विक्षिप्त बच्चियों संग मनाई दीपावली की खुशियाँ

रायपुर। दीपावली का त्योहार खुशियाँ बाँटने और अपनापन महसूस कराने का पर्व है। इसी भावना को साकार करते हुए रायपुर ब्राइट फाउंडेशन एवं रोटरी मैत्री ट्रस्ट ने घरौंदा आश्रय गृह (संवेदना मानसिक दिव्यांग सेवा संस्थान), सुंदर नगर में विक्षिप्त बच्चियों के साथ दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत बच्चियों के साथ हंसी-मजाक और गीत-संगीत के माहौल में हुई। आश्रम की बच्चियों ने अपने सुमधुर स्वरों में गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इसके बाद संस्थान की ओर से बच्चियों को वस्त्र और नाश्ते का वितरण किया गया। उपहार पाकर बच्चियों के चेहरों पर मुस्कान और उत्साह झलक उठा।

इस अवसर पर रायपुर ब्राइट फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप गोविंद शितूत, अनघा करकशे, चंपालाल साहू, सुषमा ध्रुव, अंजली शितूत, शेखर रावसाहेब अमीन, भरत डागा, नवीन आहूजा, रजनी राजपूत, पूजा दीप, चंदन दीप, देवमणि साहू, नीलम सोनी, पवन सिंह, डॉ. मनोज ठाकुर, राजकुमार, डॉ. मानिकपुरी, बैजन्ती, श्रेया विश्वकर्मा, शालू अनंत और संतोष अनंत उपस्थित रहे।

अध्यक्ष प्रदीप गोविंद शितूत ने कहा कि दीपावली का असली आनंद तब है जब हम समाज के जरूरतमंदों के साथ खुशियाँ बाँटते हैं। संस्था का उद्देश्य है कि हर वर्ष ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से सकारात्मक संदेश दिया जाए।

रायपुर ब्राइट फाउंडेशन और रोटरी मैत्री ट्रस्ट की इस पहल ने न केवल बच्चियों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी, बल्कि समाज को मानवता और संवेदना का संदेश भी दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *