MP News: डीजीपी कैलाश मकवाना का कार्यकाल बढ़ा, अब 2026 तक रहेंगे पद पर

भोपाल: मध्य प्रदेश पुलिस महानिदेशक (DGP) कैलाश मकवाना अब 2026 तक अपने पद पर बने रहेंगे। राज्य सरकार ने उनके कार्यकाल को बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है। पहले वे दिसंबर 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले थे, लेकिन अब उनका कार्यकाल एक साल और बढ़ा दिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुरूप निर्णय
कैलाश मकवाना 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी हैं। उन्हें दिसंबर 2024 में मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक, किसी भी राज्य के डीजीपी का कार्यकाल कम से कम दो वर्ष का होना चाहिए। इसी दिशा-निर्देश का पालन करते हुए गृह विभाग ने मकवाना का कार्यकाल दिसंबर 2026 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।

इस आदेश के बाद अब कैलाश मकवाना राज्य की पुलिस व्यवस्था की कमान अगले एक साल तक और संभालेंगे। उनके नेतृत्व में कानून-व्यवस्था, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस आधुनिकीकरण से जुड़े कई अहम सुधार चल रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *