थाईलैंड टूर के दौरान भोपाल के युवक की मौत, MLA गोपाल भार्गव ने की पार्थिव शरीर भारत लाने की अपील

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। शहर का एक युवक कंपनी टूर पर थाईलैंड गया था, जहां एक हादसे में उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम अंकित साहू बताया जा रहा है, जो मेडिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी में कार्यरत था। यह घटना 23 अक्टूबर को हुई जब अंकित अपने पांच साथियों के साथ थाईलैंड के फुकेट टूर पर गया था।

जानकारी के अनुसार, ट्रिप के दौरान अंकित समुद्र में नहाने गया था, तभी वह तेज लहरों की चपेट में आ गया और डूब गया। रेस्क्यू टीम ने उसके साथी निकेश को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन अंकित को नहीं बचाया जा सका। इस दुखद घटना की जानकारी रहली विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने फेसबुक अकाउंट पर साझा की।

गोपाल भार्गव ने अपनी पोस्ट में लिखा कि “गढ़ाकोटा निवासी चंद्रकांत साहू के रिश्तेदार अंकित साहू का थाईलैंड में असामयिक निधन अत्यंत पीड़ादायक है। परिवार की पीड़ा को समझते हुए मैंने तुरंत मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) और वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया और पार्थिव शरीर को भारत लाने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने का अनुरोध किया।”

उन्होंने आगे बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय के IAS अधिकारी नीरज मंडलोई ने तत्परता दिखाते हुए दिल्ली स्थित थाईलैंड दूतावास और थाईलैंड में भारतीय दूतावास अधिकारी मुथू (IPS) से संपर्क किया। उनके समन्वय से पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी की जा रही है और 1 नवंबर को अंकित साहू का पार्थिव शरीर भारत लाया जाएगा।

अंत में विधायक भार्गव ने ईश्वर से प्रार्थना की कि अंकित साहू की आत्मा को शांति मिले और परिवार को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान हो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *