छत्तीसगढ़ में मनाया जाएगा राष्ट्रीय एकता दिवस, CM विष्णु देव साय करेंगे ‘रन फॉर यूनिटी’ में शिरकत

CG News: छत्तीसगढ़ में आज राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। भारत के लौह पुरुष और देश के पहले उप-प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राज्यभर में एकता और समरसता के संदेश के साथ कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। राजधानी रायपुर में इस अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय स्वयं शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री साय का दिन कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों से भरा रहेगा। सुबह 8 बजे वे रायपुर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद सुबह 8:10 बजे ‘रन फॉर यूनिटी’ में भाग लेकर राष्ट्रीय एकता का संदेश देंगे। वहीं सुबह 11 बजे वे राष्ट्रीय एकता दिवस के मुख्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे वे मंत्रालय के लिए रवाना होंगे, जहां शाम 5:30 बजे तक राज्योत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक लेंगे।

इसी क्रम में, राष्ट्रीय पुलिस एकता दिवस परेड का आयोजन भी आज माना स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की चौथी वाहिनी में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में गृहमंत्री विजय शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

राष्ट्रीय एकता दिवस पर यह आयोजन देश की एकता, अखंडता और सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है। मुख्यमंत्री और गृहमंत्री की उपस्थिति से कार्यक्रम का महत्व और भी बढ़ गया है। इस अवसर पर राज्यभर में जनभागीदारी के माध्यम से सरदार पटेल के आदर्शों को नमन किया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *