अंबिकापुर। जिले के उदयपुर इलाके से एक दुखद खबर सामने आई है। बासेन गांव के निवासी वीर साय की चाय बनाने के दौरान गलती से कीटनाशक पी जाने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, वीर साय को आंखों की समस्या थी, जिससे उन्होंने गलती से चीनी की जगह कीटनाशक चाय में डाल दिया।
चाय पीते ही वीर साय बेहोश हो गए। घर के लोगों ने तुरंत उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बुजुर्ग ने जानबूझकर जहर नहीं पिया था, यह पूरी तरह एक अनहोनी दुर्घटना थी।
अस्पताल से प्राप्त मेमोरेंडम के आधार पर पुलिस ने मर्ग कायम किया और पीएम प्रक्रिया के बाद वीर साय का शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना से परिजनों और पूरे गांव में मातम पसरा है।
स्थानीय प्रशासन ने इस दुखद घटना के बाद लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है, विशेषकर घर में कीटनाशक और अन्य हानिकारक पदार्थों को बच्चों और बुजुर्गों की पहुंच से दूर रखने की हिदायत दी है।



















