Gold and Silver Price: भारत में त्योहारों के बाद सोने और चांदी के रेट में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. दिवाली से पहले सोने की कीमतों ने रिकॉर्ड तोड़ा था, लेकिन अब इसमें थोड़ी नरमी आई है. शुक्रवार सुबह तक 24 कैरेट सोना घटकर 1,23,354 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, चांदी 1,51,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर दर्ज की गई.
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 23 कैरेट सोना 1,22,860 रुपये, 22 कैरेट सोना 1,12,992 रुपये, 18 कैरेट सोना 92,516 रुपये और 14 कैरेट सोना 72,162 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज हुआ.
एमसीएक्स पर सोने-चांदी में हल्की तेजी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर शुक्रवार सुबह सोने का वायदा 1,23,657 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, चांदी का वायदा 1,48,285 रुपये प्रति किलोग्राम पर दर्ज हुआ. पिछले दिन यानी गुरुवार को दिसंबर आपूर्ति वाले सोने का भाव 1,23,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था, जबकि चांदी का वायदा 1,49,090 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.
बुधवार को सोने में पांच प्रतिशत और चांदी में तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी गई थी, जिसका कारण ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली बताया जा रहा है.
धनतेरस से अब तक सोने की चमक फीकी
धनतेरस से पहले सोने और चांदी ने ऐतिहासिक ऊंचाई को छुआ था. एमसीएक्स पर सोना 1,32,294 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,70,415 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई थी. लेकिन सप्ताह की शुरुआत में सोना करीब छह प्रतिशत टूट गया, जो एक दशक में सबसे बड़ी एकदिवसीय गिरावट में गिना गया. दिवाली के अवकाश के कारण बाजार कुछ समय के लिए बंद रहे, जिसके बाद गुरुवार को फिर से हल्की तेजी लौटी.
सोने के रेट
| शुद्धता | सोना का भाव (रुपये प्रति 10 ग्राम) |
|---|---|
| 24 कैरेट | 1,23,354 |
| 23 कैरेट | 1,22,860 |
| 22 कैरेट | 1,12,992 |
| 18 कैरेट | 92,516 |
| 14 कैरेट | 72,162 |
| चांदी 999 | 1,51,450 रुपये प्रति किलोग्राम |
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के रुझान
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने-चांदी में उतार-चढ़ाव जारी है. कॉमेक्स पर दिसंबर आपूर्ति वाले सोने का वायदा भाव 2.26 प्रतिशत बढ़कर 4,157.31 डॉलर प्रति औंस हो गया. वहीं, चांदी का वायदा भाव लगभग तीन प्रतिशत बढ़कर 49.03 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. पिछले सप्ताह चांदी ने 53.76 डॉलर प्रति औंस का सर्वकालिक उच्च स्तर छुआ था.
क्यों लौटी सोने-चांदी के वायदा कारोबार में तेजी
सप्ताह की शुरुआत में भारी बिकवाली के बाद अब बाजार में हल्की तेजी लौट आई है. भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं और अमेरिकी डॉलर की मजबूती के बीच निवेशकों ने फिर से खरीदारी शुरू की है. विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका-चीन के बीच व्यापार वार्ता को लेकर निवेशकों में नई उम्मीद जगी है.
एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष और शोध विश्लेषक जतिन त्रिवेदी ने कहा कि पिछले दिनों मुनाफावसूली के कारण सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई थी. अब निवेशक निचले स्तर पर फिर से खरीदारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की संभावित बैठक से पहले बाजार में नई रणनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं.



















