बिहार चुनाव 2025: राघोपुर सीट पर तेजस्वी यादव vs सतीश कुमार यादव का मुकाबला…कौन हैं सतीश कुमार यादव?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भाजपा ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कई हाई प्रोफाइल सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा हुई है, जिनमें वैशाली जिले की राघोपुर विधानसभा सीट भी शामिल है। यह सीट लालू परिवार की पारंपरिक सीट मानी जाती है और करीब 1995 से लगातार लालू परिवार का कब्जा रहा है।

इस चुनाव में RJD नेता तेजस्वी यादव ने राघोपुर सीट से नामांकन दाखिल किया है। वहीं, BJP ने उनके खिलाफ सतीश कुमार यादव को उतारा है। सतीश कुमार यादव पहले JDU से जुड़े थे और साल 2010 में इस सीट से राबड़ी देवी को लगभग 13 हजार वोटों से हराकर जीत हासिल कर चुके हैं।

सतीश कुमार यादव के राजनीतिक सफर की बात करें तो उन्होंने पहले RJD में सक्रियता दिखाई, फिर JDU में शामिल हुए और साल 2015 से भाजपा का हिस्सा हैं। इस बार वे लालू परिवार के खिलाफ अपनी पांचवीं जंग लड़ रहे हैं।

राघोपुर विधानसभा सीट पर लालू परिवार का प्रभुत्व साल 1995 से रहा है। 1995 में लालू प्रसाद यादव, 1998 में राजगीर यादव, 2000 में लालू यादव और 2005 में राबड़ी देवी ने जीत दर्ज की थी। 2010 में सतीश कुमार यादव की जीत ने इस परंपरा को तोड़ा था, लेकिन 2015 से लगातार तेजस्वी यादव ही इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

इसके अलावा, भाजपा ने बिहार की 101 सीटों पर NDA गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। पहली लिस्ट में 71, दूसरी में 12 और तीसरी लिस्ट में 18 प्रत्याशियों की घोषणा की गई। राघोपुर विधानसभा सीट पर इस हाई प्रोफाइल मुकाबले से बिहार विधानसभा चुनाव की राजनीतिक तस्वीर और भी दिलचस्प हो गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *