बिहार चुनाव 2025: बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, मैथिली ठाकुर और पूर्व IPS आनंद मिश्रा को मिला टिकट

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 12 उम्मीदवारों के नाम हैं. दूसरी लिस्ट में लोक गायिका मैथिली ठाकुर को अलीनगर से मौका दिया गया है. वहीं बक्सर से पूर्व IPS आनंद मिश्रा को टिकट दिया गया है.

बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में छपरा से छोटी कुमारी को टिकट दिया है. रोसड़ा (SC) से बीरेंद्र कुमार और अगिआंव (SC) से महेश पासवान को मैदान में उतारा है. मुजफ्फरपुर से रंजन कुमार को टिकट दिया है. गोपालगंज से सुभाष सिंह को टिकट दिया है.

अब तक बीजेपी के 83 उम्मीदवार घोषित

इस लिस्ट में बनियापुर से केदार नाथ सिंह, सोनपुर से विनय कुमार सिंह, बाढ़ से सियाराम सिंह और शाहपुर से राकेश ओझा को टिकट दिया गया है. भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अब तक दो लिस्ट जारी की है. पहली लिस्ट में भाजपा ने 71 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. इस तरह अब तक भाजपा ने 83 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. बता दें कि भाजपा 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

मिश्री लाल यादव ने 2020 में जीत दर्ज की थी

दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट पर 2020 में हुए चुनाव में तब एनडीए की ओर से विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रत्याशी मिश्री लाल यादव ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने राजद के प्रत्याशी बिनोद मिश्रा को करीब 3000 वोटों से मात दी थी. 2020 में वीआईपी के एनडीए से अलग होने के बाद मिश्री लाल यादव भाजपा में शामिल हो गए थे.

बता दें कि मैथिली ठाकुर को अलीनगर से टिकट दिए जाने की चर्चा के बीच मिश्री लाल यादव ने इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि पिछड़े और दलितों को पार्टी में हक नहीं मिल रहा है. मिश्री लाल यादव के काफी समय से नाराज होने की खबरें थीं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *