बड़ी कार्रवाई: दो शराब तस्कर और दो नशीली कैप्सूल सप्लायर गिरफ्तार

बिलासपुर। जिले में नशे और अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का “ऑपरेशन प्रहार” अभियान लगातार सख्ती के साथ जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रजनेश सिंह के नेतृत्व में रविवार और सोमवार को पचपेड़ी और कोनी थाना क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस ने कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध शराब, प्रतिबंधित कैप्सूल और वाहन जब्त किए।

पचपेड़ी थाना पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर बाइक से कच्ची महुआ शराब ले जा रहे दो युवकों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विनोद पाटले (25 वर्ष) और चंद्र प्रकाश रात्रे (27 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस ने उनके कब्जे से 20 लीटर महुआ शराब और एक मोटरसाइकिल जब्त की। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वहीं, कोनी थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आरिफ़ मोहम्मद (24 वर्ष) निवासी महामाया पारा, घुटकू, और दवाई दुकान संचालक निशांत गोस्वामी को गिरफ्तार किया। तलाशी में पुलिस को उनके पास से 698 नग नशीली कैप्सूल, एक स्विफ्ट कार, मोबाइल और ₹300 नगद मिले। जब्त सामान की अनुमानित कीमत ₹3.14 लाख बताई गई है।

एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि “ऑपरेशन प्रहार” का उद्देश्य जिले में नशा और अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह खत्म करना है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत डायल 112 या नजदीकी थाने में दें। पुलिस का यह सतर्क अभियान न केवल अपराध नियंत्रण में सहायक है, बल्कि लोगों में कानून और सुरक्षा के प्रति विश्वास भी बढ़ा रहा है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *