ऑपरेशन प्रहार” के तहत बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब भट्ठी का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। जिले में नशे और अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने “ऑपरेशन प्रहार” अभियान के तहत सख्त कार्रवाई शुरू की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में रविवार और सोमवार को जिले के विभिन्न थानों में संयुक्त छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में चकरभाठा, पचपेड़ी, कोनी और कोटा थाना पुलिस की टीमें शामिल रहीं।

मुख्य कार्रवाई चकरभाठा थाना क्षेत्र के ग्राम पिरैया में हुई, जहां पुलिस ने नदी किनारे चल रही अवैध शराब भट्ठी का भंडाफोड़ किया। मौके से तीन आरोपियों — संजू भारद्वाज (22 वर्ष), सुभाष भारद्वाज (25 वर्ष) और अजय लहरें (30 वर्ष) — को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने मौके से 150 लीटर महुआ शराब, 5 गैस सिलेंडर, 5 हैंडा, झोंकनी पाइप और अन्य शराब निर्माण उपकरण बरामद किए। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत करीब ₹30,000 बताई गई है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(1)(क)(च), 34(2), 59(क) और धारा 111(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि “ऑपरेशन प्रहार” का उद्देश्य जिले से नशे और अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह समाप्त करना है। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी सतर्कता के साथ काम कर रही है और किसी भी अवैध गतिविधि को बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस टीमों ने पूरे जिले में निगरानी बढ़ा दी है और ग्रामीण व शहरी इलाकों में छापेमारी जारी है। अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अवैध शराब निर्माण या मादक पदार्थों के कारोबार की जानकारी तुरंत नजदीकी थाना या डायल 112 पर दें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *