रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब मानसून की विदाई शुरू होने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों में उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ से मानसून की वापसी की पूरी संभावना है। 24 सितंबर से 9 अक्टूबर तक मानसून की वापसी रेखा उत्तर-पश्चिम भारत में अटकी रही थी, लेकिन 10 अक्टूबर को यह अचानक मध्य भारत तक पहुंच गई।
शनिवार को यह रेखा वाराणसी, जबलपुर, अकोला, अहिल्यानगर और अलीबाग तक पहुंच गई है। अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों में यह उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ तक पहुंच जाएगी। मानसून की वापसी के साथ ही उत्तर-पूर्वी हवाओं का आगमन शुरू होगा, जिससे रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में मौसम शुष्क होने लगेगा।
हालांकि दक्षिण छत्तीसगढ़ में फिलहाल हल्की से मध्यम वर्षा का दौर जारी रहेगा। पिछले 24 घंटों में बिलासपुर समेत कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। अंतागढ़ में सबसे अधिक 90 मिमी, मैनपुर में 70 मिमी, लोहंडीगुडा में 60 मिमी, बालोद में 50 मिमी, जबकि चारामा, भानुप्रतापपुर में 40 मिमी वर्षा हुई। अन्य स्थानों पर हल्की बौछारें पड़ीं, जिससे दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून की वापसी के बाद राज्य में हवा में नमी घटेगी और ठंडक महसूस होने लगेगी। दक्षिण के कुछ हिस्सों में अब भी गरज-चमक के साथ बौछारों की संभावना बनी हुई है।
रायपुर का मौसम आज
राजधानी रायपुर में रविवार को बादल छाए रह सकते हैं। गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है। तापमान 23 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, जिससे आपका संडे प्लान बारिश के कारण थोड़ा प्रभावित हो सकता है।



















